खुलासा ! चार हत्यारोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

गाजीपुर,30 अगस्त 2019। भांवरकोल थाना पुलिस ने क्षेत्र के मनियां गांव के संतोष राजभर हत्याकांड के हत्यारोपियों को गिरफ्तार करते हुए हत्या के रहस्य से पर्दा उठा दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश शुक्ला ने प्रेस वार्ता में बताया कि भांवरकोल थाना क्षेत्र के मनियां गांव के संतोष राजभर की हत्या, जमीनी विवाद के चलते, उन्हीं के गांव के उनके विपक्षियों ने की थी। हत्या का मुकदमा मुकदमा थाने में दर्ज कर पुलिस हत्यारोपियों की सुरागरसी में लगी हुई थी। पुलिस ने सक्रियता का परिचय देते हुए कल शाम करीब पांच बजे चारों हत्यारों को भांवरकोल मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि संतोष राजभर का पुराना जमीनी विवाद सुनील के परिवार से चल रहा था। संतोष राजभर आते-जाते जब सुनील के घर के आस पास से गुजरता तो सुनील की पत्नी को बोली बोलता था और अश्लील गाने गाता था। संतोष की इस हरकत से चिढ़कर ही सुनील ने साथियों के साथ मिलकर फावड़े के डण्डे से मारकर उसकी हत्या कर दी। चारो गिरफ्तार हत्यारोपी सुनील राजभर पुत्र कमला राजभर, कृष्णा पुत्र सुमेर राजभर, अजय पुत्र दीनानाथ राजभर तथा मन्नू पुत्र श्यामलाल राजभर सभी मनियां गांव थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर के निवासी हैं। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष शैलेश यादव, उपनिरीक्षक नंदलाल कुशवाहा व सकलदीप सिंह, मुख्य आरक्षी राकेश कुमार पांडेय, आरक्षी अजय मिश्रा, मिथलेश यादव व अनुज कुमार मौर्य शामिल रहे।

Visits: 77

Leave a Reply