‘शगुन’ ! शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु सरकार ने लॉन्च किया पोर्टल

नई दिल्ली, 29 अगस्त 2019। देश के स्कूलों शिक्षकों की गुणवत्ता व संचालित योजनाओं की जानकारी व निगरानी के लिए केन्द्र सरकार ने
शगुन’पोर्टल लांच किया है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने स्कूली शिक्षा पर समन्वित आनलाइन जंक्शन ‘शगुन’ के तहत इस व्यवस्था की आज शुरूआत की। इस पोर्टल से देश के 15 लाख स्कूलों, नब्बे लाख शिक्षकों और पच्चीस करोड़ छात्रों को जोड़ा गया है। इस पोर्टल के द्वारा देश के स्कूलों, शिक्षकों, गुणवत्ता, योजनाओं की जानकारी अब एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। इसके जरिये अभिभावक, शिक्षक, विद्यार्थी या आम लोग अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में निशंक ने कहा कि नये भारत के निर्माण में ज्ञान आधारित समाज की स्थापना हमारी प्राथमिकता रही है। ज्ञान आधारित समाज सूचना प्रौद्योगिकी पर निर्भर है।
उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा निर्मित और विकसित एकीकृत ऑनलाइन जंक्शन से सूचना संकलन की प्रक्रिया अत्यधिक लाभप्रद, सरल और सुलभ होगी और इसमें स्कूली शिक्षा क्षेत्र की सभी सूचनाएं उपलब्ध होंगी।

Visits: 82

Leave a Reply