कस्टडी में मौत ! नपे थानाध्यक्ष पन्नूगंज

सोनभद्र,28 अगस्त 2019। पुलिस कस्टडी में चोरी के आरोपी की मौत के मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने आज थानाध्यक्ष पन्नूगंज राम नारायण राम को निलंबित कर दिया है।
बताया गया है कि पन्नूगंज इलाके में चोरी के आरोप में थाने लाये गये आरोपी शिवम 27 वर्ष पुत़्र उमापति शुक्ला की थाने में कल रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि चोरी के आरोप में पकड़े जाने के बाद उसने थाने में आत्महत्या कर ली। इसके इतर मृतक के परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे पीट कर मार डाला।
इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने आज जानकारी दी कि पुलिस ने शिवम 27 वर्ष को सोमवार को सरसों की बोरी चोरी करने के आरोप में गिरफ़्तार किया था। पुलिस कस्टडी में कल शाम शिवम की तबीयत अचानक खराब हो गयी। पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गयी, जहां उसकी मौत हो गयी। मृतक के पिता उमापति शुक्ला ने कहा कि पुलिस की कहानी मनगढंत है।मृतक के पिता ने कहा कि मंगलवार को हम लोग शिवम से मिलने के लिए थाने पर गए थे और शाम 5 बजे तक वह बिल्कुल ठीक था उसके बाद अचानक क्या हुआ कि उसकी मौत हो गई ?उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने उसके बेटे को बहुत मारा पीटा,फलस्वरूप उसकी मौत हुई है। शाम करीब 7 बजे परिजनों को ग्राम प्रधान के ज़रिए शिवम की तबीयत खराब होने की सूचना दी गयी थी । मृतक के पिता ने पन्नूगंज के थानाध्यक्ष राम नारायण राम पर हत्या का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पन्नूगंज के थानाध्यक्ष राम नारायण राम को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है,घटना में शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Visits: 78

Leave a Reply