भाजपा ! मंडल चुनाव कार्यशाला सम्पन्न

गाजीपुर,28 अगस्त 2019। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु जनपदीय कार्यशाला का आयोजन आज जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। कार्यशाला में गैर जनपद से आए सभी मंडल चुनाव अधिकारियों तथा जनपद से नियुक्त सह चुनाव अधिकारियों को उचित दिशा, निर्देश तथा अनुपालन के गुण सिखाए गये तथा चुनाव के दौरान आने वाले विषयों पर चर्चा व आवश्यक सामग्रियों का वितरण भी किया गया।
इससे पूर्व कार्यशाला का शुभारंभ पार्टी के महामनिषियों के चित्र पर माल्यार्पण कर वन्देमातरम गायन से हुआ। इसके उपरांत जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने क्षेत्रीय अध्यक्ष, चुनाव अधिकारी सहित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत और अभिनन्दन किया।
बताते चलें कि आगामी 18 सितम्बर से 22 सितम्बर के मध्य होने वाले सभी 34 मंडलों के चुनाव होंगे, जिसमे 27 पुराने व नवसृजित 7 मंडल होंगे। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन के चुनाव प्रक्रिया मे किसी भी तरह की अनियमितता व ढिलाई संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी के रीति नीति से आच्छादित बड़े बुजुर्गों का सम्मान पार्टी व संगठन के प्रति हर परिस्थितियों मे निष्ठावान को ही दायित्व का भार मिले, यही पार्टी का लक्ष्य तथा सोच है।

चुनाव अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने दूसरी बार चुनाव अधिकारी नियुक्त किये जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा प्रयास होगा कि मै निष्पक्षता से सर्व सहमति आधारित अपने जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकूं।
जिला सह चुनाव अधिकारी निर्मला पटेल ने कहा कि संगठन का चुनाव शालिनता के साथ सर्वसम्मति से सभी के सहयोग से सम्पन्न कर्मठ व योग्य कार्यकर्ताओं को पदभार मिले जिनके दायित्व दायरे मे पार्टी का और उत्थान हो।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रयास होना चाहिए कि संगठन के प्रति सदैव सक्रियता व समर्पण से कार्य करने वाला ही आम सहमति से आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए ही मंडल अध्यक्ष चयनित हो।
कार्यशाला मे सदस्यता अभियान प्रमुख क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नागेन्द्र रघुवंशी,सदस्यता सत्यापन प्रमुख अनिल श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील सिंह,महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री डा अंजना श्रीवास्तव,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, राजेश्वर सिंह,जिलामहामंत्री ओमप्रकाश राय,श्यामराज तिवारी, ओमप्रकाश राम,परिक्षित स़िंह,अच्छे लाल गुप्ता,प्रवीण सिंह, रूद्रा पांडेय, चतुर्भुज चौबे,,मीरा श्रीवास्तव,लालसा भारद्वाज, कार्तिक गुप्ता व जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,प्रीतम सिंह,प्रदीप पाठक,विनोद सिंह,विनय सिंह,ब्रम्हदेव उपाध्याय,रमाशंकर खरवार, सतीश चौहान,शीला सोनकर सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष, मंडल चुनाव अधिकारी तथा मंडल सहायक चुनाव अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यशाला का सफल संचालन जिला महामंत्री रामनरेश कुशवाहा ने किया।

Visits: 110

Leave a Reply