परिवर्तन ! कारगिल के आठ नेताओं ने थामा  भाजपा का दामन

नयी दिल्ली, 26 अगस्त 2019। जम्मू-कश्मीर विधान परिषद के सभापति हाजी अनायत अली सहित कारगिल के कई प्रमुख नेताओं ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लिया। विधान परिषद के सभापति हाजी अनायत अली के अलावा लद्दाख स्वायत्तशासी पर्वतीय विकास परिषद्, कारगिल के कार्यकारी पार्षद मोहम्मद अली हसन और छह अन्य नेताओं ने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भाजपा में शामिल हो गए। अनायत अली सहित अधिकतर नेता पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) से हैं। उनका स्वागत करते हुए लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र बनाए जाने के निर्णय से लेह और कारगिल जिलों सहित पूरा क्षेत्र खुश है।
इस अवसर पर अनायत अली ने संवाददाताओं से कहा कि मुस्लिम बहुल्य जिले कारगिल के लोगों ने भले ही लद्दाख के लिए केंद्र शासित क्षेत्र का दर्जा नहीं मांगा हो लेकिन घोषणा के बाद वे खुश हैं क्योंकि इससे केंद्र मामलों को सीधे तौर पर देखेगा जिसमें विकास परियोजनाएं भी शामिल हैं।
भाजपा ने कहा कि पार्टी में शामिल अन्य नेताओं में मोहसीन अली, जहीर हुसैन बाबर, काचो गुलजार हुसैन, असदुल्ला मुंशी, मोहम्मद इब्राहिम और ताशी सेरिंग शामिल हैं।

Visits: 54

Leave a Reply