राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में नौनिहालों ने बिखेरा जलवा

गाजीपुर, 22 अगस्त 2019। जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था वेलफेयर क्लब द्वारा “कजरी महोत्सव “ अंतर्गत राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन माउन्ट लिट्रा जी स्कुल में किया गया।

प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आये 305 जोड़ा प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में एल केजी से कक्षा 5 तक के नन्हे मुन्हे छात्र छात्राओं ने राधा कृष्ण की मनोहारी झांकी प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।

राधा कृष्ण के विभिन्न रुपों का वेश धारण कर बाल प्रतिभागियों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे गाजीपुर की धरती पर स्वर्ग उतर आया हो। अपने कलात्मक वेश सज्जा व चित्रण से कलाकारों ने सबका मन मोह लिया।

निर्णायक मंडल ने प्रथम स्थान पर अंकिता राय–निधि यादव अवध इंटरनेशनल स्कूल फिरोजपुर,सृष्टी –तनिस्का शाह फैज़ पब्लिक स्कूल,अनुराधा – रूद्र प्रताप रेनबो मोर्डन स्कूल नंदगंज,तान्या श्रीवास्तव -पृथ्वी सिंह माउन्ट लिटेरा जी स्कूल, शिवम् – सिद्धी ब्लू बर्ड इन्टरनेशनल स्कूल आदर्श बाज़ार का चयन किया। द्वितीय स्थान के लिये आयुष्मान राय –वंशिका प्रेसिडियम इन्टरनेशनल स्कूल,अमन – प्रियांशी सेंट जोशेफ़ इंग्लिश स्कूल कासिमाबाद, रिद्धिमा-मुस्कान रेनबो मोर्डन स्कूल नंदगंज,अनुष्का – इशानी गौरीशंकर पब्लिक स्कूल,साहिल-अलीशा केजीएन पब्लिक स्कूल तुलसीसागर चयनित हुए। इसी प्रकार तीसरे स्थान के लिए प्रतिक-सौम्या रेनबो प्ले स्कूल छोटा महादेवा,वैभव-अनुष्का कृष्णा पब्लिक स्कूल तुलसीसागर,अभिराज सिंह –इशिता यादव माउन्ट लिट्रा जी स्कूल, अंशिका सिंह –प्रतीक्षा अग्रसेन पब्लिक स्कूल,अरव –आराध्या सेंट जोशेफ़ इंग्लिश स्कूल कासिमाबाद का चयन किया गया।

निर्णायक मंडल में श्रीमती सुमन सिंह, श्रीमती दीपिका राय एवं प्रीति सिंह उपस्थित रही।
विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डा0 डी पी सिंह व श्रीमती रीता सिंह निदेशक सेवाश्रम हास्पिटल तथा माउन्ट लिट्रा जी स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कारकुन ने संयुक्त रूप शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया।
इससे पूर्व जनपद गवर्नर पवन पाण्डेय व अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शशि यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। क्लब अध्यक्ष डा. शरद कुमार वर्मा द्वारा प्रधानाचार्य राजेश कारकून एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर धर्मेन्द्र कुमार, शुभ्रा जी, सूर्यरेख मणि, मुछेंदर ठाकुर,अभिषेक सिंह, धर्मेन्द्र जायसवाल, अजय दूबे,विमलेश राय,राम कुमार विश्वकर्मा, नौशाद अहमद,अजय दूबे सहित काफी संख्या में अभिभावक व गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Visits: 159

Leave a Reply