गंदगी और कीचड़ से हाल बेहाल

गाजीपुर,19 अगस्त 2019। हंसराजपुर बाजार के व्यापारियों तथा बाजारवासियों की उदासीनता के कारण सड़कों तथा आसपास हुए जलजमाव से आवागमन करने वाले लोगों का भारी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।सड़क पर गंदा पानी बहने से जहां चारो तरफ कीचड़ का अंबार लगा है वहीं उधर से लोगों का गुजरना भी दूभर है। गंदे पानी और कीचड़ में गिरकर अब तक दर्जनों की संख्या में लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं, साथ ही वहां से उठती भयानक सड़न और दुर्गंध से संक्रामक बिमारियों के फैलने की आशंका भी बनी हुई है। बाजार क्षेत्र में गंदा पानी फैलने का कारण गत वर्षों से नाली का जाम होना व उस पर अतिक्रमण कर दुकान व मकान बनाना है। इसी कारण बाजार के घरों व दुकानों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। बाजार में फैले गंदे पानी के जमाव से क्षुब्ध लोगों ने एक बार जल निकासी की समस्या को लेकर चक्का जाम कर दिया था जिस पर उपजिलाधिकारी जखनियां मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी लगाकर बंद पड़ी नाली को साफ कराया जिससे बाजार का गंदा पानी नालियों से होकर बाहर निकल गया और लोगों ने राहत की सांस ली। कुछ दिन बितने के बाद एक बार फिर उसी नाली के सामने के लोगों व दुकानदारों ने धीरे-धीरे नाली को पाट कर बंद कर दिया, फलस्वरुप एक बार फिर गंदा पानी सड़कों के किनारे जमा हो रहा है।
बताते चलें कि कुछ दुकानदारों ने नाली के ऊपर ही अपना चूल्हा चक्की तो कुछ ने नाली के ऊपर ही अतिक्रमण करते हुए अपने मकान तक बना रखे हैं जिसके कारण नाली पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है। इससे नाली साफ भी नहीं हो पा रही है।
क्षेत्रीय जनता तथा बाजार वासियों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बंद पड़ी नालियों को खुलवा कर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध न्यायायिक कार्यवाही की मांग जनहित में की है।

Visits: 89

Leave a Reply