प्रकोप ! डायरिया ने ली किशोरी की जान, दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती

गाजीपुर,17 अगस्त 2019। बाराचवर क्षेत्र पंचायत के ताजपुर ग्राम पंचायत के रनीयापुर मौजे की राजभर बस्ती इस समय डायरिया की चपेट में आ चुकी है। डायरिया के चलते जहां कुसुम 17वर्ष पुत्री हरिहर राजभर की मौत मंगलवार को बलिया जिला अस्पताल में हो गयी और उसकी दादी देवमुनिया तथा पिता सहित बस्ती की कई महिलाएं तथा बच्चों समेत 32 लोग अब भी डायरिया से प्रभावित हैं। इलाज हेतु सभी मरीजों को न्यू पीएचसी ताजपुर, सीएचसी बाराचवर, जिला अस्पताल बलिया और मऊ के अलावा निजी अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। डायरिया के प्रकोप की खबर पर कल एसडीएम मुहम्मदाबाद ने तहसीलदार व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ संक्रमित बस्ती का दौरा किया।
न्यू पीएचसी ताजपुर के चिकित्सा अधिकारी डा. आशुतोष गुप्त ने बताया कि बस्ती में डायरिया की शिकायत सोमवार को मिलते ही, बस्ती में दवा का छिड़काव कराकर हैंडपंपों के पानी को विसंक्रमित किया गया, साथ ही साथ हर घर में आवश्यक दवाएं उपलव्ध कराई गई। डायरिया के संक्रमण पर डा.गुप्ता ने कहा कि राजभर बस्ती में घरों से निकला गंदा पानी व बारिश का पानी जमा है। निकासी के अभाव में यही गंदा पानी चहुंओर
फैला पड़ा है जिसके कारण संक्रमण फैला।
डॉ.गुप्ता ने कहा कि अब बस्ती की स्थिति नियंत्रण में है और पीड़ितों की स्थिति में सुधार की सूचना मिल रही है।
वहीं ताजपुर ग्राम पंचायत के भासपा नेता शक्ति सिंह रनीयापुर मौजा की राजभर बस्ती में फैले डायरिया के लिए सरकार को जिम्मेदार बताते हैं। कहा कि ग्राम पंचायत में पीएचसी के बावजूद एक मासूम किशोरी की मौत हो गयी। साफ है कि ताजपुर की न्यू पीएचसी में जरूरी चिकित्सकीय संसाधन मौजूद नहीं हैं।

Visits: 49

Leave a Reply