कामयाबी ! पचास हजारी इनामियां सरगना सहित पांच कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

गाजीपुर, 14 अगस्त 2019। अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ में जूटी पुलिस, पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में आतंक फैलाने वाले गिरोह के सरगना संग 5 अपराधियों को मय असलहा व वाहन गिरफ्तार करने में सफल रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पीजी कॉलेज की पिछली सड़क के पास से रात में पुलिस ने शिवम सिंह समेत इमरान अंसारी, नसीम अंसारी, विनीत यादव, विशाल सिंह को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।

        बताते चलें कि गिरफ्तार अभियुक्त चंदौली में एक व्यक्ति की ब्रेजा कार को दस अगस्त को  लूटकर फरार हो गये थे। गिरफ्तार अभियुक्त पर हत्या व लूट के मामलों में क ई जनपदों की पुलिस को इनकी तलाश थी।
   ,पुलिस कप्तान डा. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि गिरफ्तार गैंग सरगना शिवम सिंह पर विभिन्न जनपदों में 23अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उस पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित है। इसी प्रकार इमरान अंसारी पर 26, नसीम अंसारी पर 5, विनीत यादव पर 29 अपराधिक मुकदमें विभिन्न क्षेत्रों में दर्ज हैं। दौराने गिरफ्तारी पुलिस टीम ने अभियुक्तों के पास से दो 9एमएम पिस्टल, दो 32बोर पिस्टल और एक तमंचा व एक कार व बाइक भी बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्त शिवम सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी कबीर पुर थाना बहरियाबाद, इमरान अंसारी पुत्र सुखलाल कमाल अंसारी निवासी अलीपुर मदरा थाना भुड़कुड़ा,नसीम अंसारी पुत्र रियाजुद्दीन अंसारी निवासी अलीपुर मदरा थाना भुड़कुड़ा, विशाल सिंह उर्फ़ गप्पू पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी अलीपुर मदरा थाना भुड़कुड़ा जिला गाजीपुर के निवासी हैं जबकि विनीत यादव पुत्र भोला यादव निवासी रसूलपुर महुआरी थाना दोहरीघाट जिला मऊ का निवासी है।  पुलिस अधीक्षक ने शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेंज दिया।

Visits: 105

Leave a Reply