मेंहदी प्रतियोगिता में बालिकाओं ने दिखाये हुनर

गाजीपुर, 12 अगस्त 2019। जनपद स्तरीय मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन वेलफेयर क्लब के तत्वाधान में कल रविवार को शहर के गौरीशंकर पब्लिक स्कूल, तुलसी सागर में किया गया। कनिष्ठ तथा वरिष्ठ नामक दो वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने अपनी कला का परिचय देते हुए एक से बढ़कर एक हिना का जादू बिखेर कर अपनी प्रतिभा दर्शायी।

प्रतियोगिता में जनपद के सेंट जॉन्स स्कूल, गौरीशंकर पब्लिक स्कूल, माउन्ट लिट्रा जी स्कूल , ब्लू बर्ड इन्टरनेशनल स्कूल , केजीएन पब्लिक स्कूल, रेनबो मार्डन स्कूल नन्दगंज , बैजनाथ इंटर कालेज रौज़ा ,सनफ्लावर पब्लिक स्कूल नंदगंज ,स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय , पी0 जी0 कालेज, अग्रसेन पब्लिक स्कूल ,सनबीम स्कूल आदि की 237 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी छात्राओं का मूल्यांकन क्लब द्वारा निर्धारित तीन सदस्यी निर्णायक मंडल सदस्य प्रीती सिंह , शीला गुप्ता तथा दीपिका राय ने बखूबी किया। महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शशि यादव ने निर्णायक मंडल सदस्यों का स्वागत बैज लगाकर किया ।

निर्णायक मंडल के अनुसार कनिष्ठ वर्ग में सन्त कबीर पब्लिक स्कूल की रिम्पी कुमारी तथा ब्लू बर्ड इन्टरनेशनल स्कूल की प्रिया विश्वकर्मा संयुक्त रूप से प्रथम , माउन्ट लिट्रा जी स्कूल की निधि चौहान द्वितीय तथा शमीम गौरी शंकर पब्लिक स्कूल की शालिनी यादव व सनफ्लावर पब्लिक स्कूल नंदगंज तृतीय स्थान पर रहे । सांत्वना स्थान के लिए नेहा कुमारी संत कवीर पब्लिक स्कूल ,आरती कुमारी बैज नाथ इन्टर कालेज रौज़ा, सलोनी कुमारी रेनबो मार्डन स्कुल , शान्वी सिंह सेंट जांस स्कुल , अंजलि यादव माउन्ट लिट्रा जी स्कूल, श्रृष्टि राणा सेंट जांस , गुलशन कुमारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशेश्वरगंज , वैष्णवी राय सनबीम स्कुल महाराजगंज, प्रिया सलोनी भारद्वाज केजीएन पब्लिक स्कुल तुलसीसागर का चयन किया गया ।

वहीँ वरिष्ठ वर्ग में स्वामी सहजानंद पी0 जी0 कालेज की शिवांगी कश्यप तथा रेनबो डिग्री कालेज नंदगंज की जन्नत बानो को संयुक्त रूप से प्रथम , सेंट जांस स्कूल की संस्कृति सौरभ द्वितीय, गौरी शंकर पब्लिक स्कूल की शालिनी यादव शमीम तथा माउन्ट लिट्रा जी स्कूल की हाजरा रिजवी तृतीय स्थान पर रही। सांत्वना पुरस्कार के लिए निधि यादव गौरी शंकर पब्लिक स्कूल ,रश्मि बानो संत कबीर पब्लिक स्कूल , सुंदरी कुमारी बैजनाथ इन्टर कालेज रौजा को चुना गया । प्रतियोगिता सम्पन्न होने के उपरांत क्लब के परीक्षा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को क्लब द्वारा आयोजित किये जाने वाले 2वें “वेलफेयर उत्सव” में प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया जायेगा।

इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष धीरेन्द्र त्रिपाठी, पीआरओ अविनाश आनंद, विमलेश राय , अयूब खान ,पवन कुमार पाण्डेय, डा० जितेन्द्र कुमार,गोपी सिंह कुशवाहा , आराधना सिंह ,प्रमोद बिन्द, सूर्य रेख मणि आदि उपस्थित रहे । सभी आगंतुको का स्वागत क्लब अध्यक्ष डा० शरद कुमार वर्मा ने तथा आभार ज्ञापन विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह ने किया ।

Visits: 53

Leave a Reply