तोहफा ! रक्षाबंधन पर बहनों को मिलेगी मुफ्त बस यात्रा

लखनऊ, 10 अगस्त 2019। प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों को अपने भाइयों को राखी बांधने जाने हेतु निशुल्क बस सेवा प्रदान करने की घोषणा की है। यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम ने रक्षाबंधन पर्व के दिन 15 अगस्त को महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कराने की तैयारी में जूटी हुई है। प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेख के अनुसार निगम इस संबंध में शीघ्र आदेश जारी करेगा।
बताया गया कि गत रक्षाबंधन पर 11 लाख महिलाों ने बस में सफर किया था। जबकि इस बार उनकी संख्या में करीब एक लाख की बढ़ोत्तरी की सम्भावना है। निगम के प्रवक्ता अनवर अंजार ने बताया कि रक्षाबंधन पर लखनऊ, दिल्ली एवं गाजियाबाद से पूर्वांचल वाराणसी, जौनपुर, इलाहाबाद, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, गोंडा आदि की नॉन स्टाप सेवा की बसों का संचालन होगा।

Visits: 119

Leave a Reply