आरटीआई !  अब ऑनलाइन

आरटीआई हुआ ऑनलाइन

लखनऊ,10 अगस्त 2019। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत किसी विभाग की जानकारी पाने के लिए प्रदेशवासियों को संबंधित दफ्तर की परिक्रमा नहीं करनी होगी। प्रदेश सरकार ने आरटीआई को अब ऑनलाइन कर दिया है। इसके तहद rtionline.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और उसके साथ 10 रुपये का शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा होगा। एक महीने में सूचना न मिलने पर आप अपील भी ऑनलाइन कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर आरम्भ किया है और अभी केवल 10 विभागों में ही आरटीआई डाला जा सकता है। मुख्यमंत्री इस वेबपोर्टल का शीघ्र उद्घाटन करेंगे।पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद अन्य विभागों को जोड़ा जाएगा।

Visits: 82

Leave a Reply