धारा 370 ! वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. कर्णसिंह का समर्थन

नई दिल्ली, 08 अगस्त 2019। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा.कर्ण सिंह ने धारा 370 पर केन्द्र सरकार के रुख का समर्थन किया है।उन्होंने कहा कि किसी को भी इस फैसले की निंदा नहीं करनी चाहिए।
बताते चलें कि डा. कर्णसंह जम्मू कश्मीर के महाराज हरि सिंह के पुत्र हैं। विभाजन के समय महाराजा हरि सिंह ने ही भारत के विलय पत्र पर हस्ताक्षर किए थे। तब सम्पूर्ण जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा बन गया था। आज भले ही कुछ भाग पाकिस्तान के कब्जे में हो लेकिन महाराजा हरि सिंह ने तो पूरे राज्य का विलय भारत में किया था। डा. कर्णसंह का समर्थन केन्द्र सरकार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और पाकिस्तान के मुंह पर करारा तमाचा है। धारा 370 के बदलाव के बाद जो लोग अभी भी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं और जिन नेताओं ने अपने राजनीतिक स्वार्थों की खातिर जम्मू कश्मीर को अलग बनाए रखा उन्हें भी अब यह करारा जवाब है। जब महाराजा के परिवार ने अनुच्छेद 370 के बदलाव को जायजा ठहरा दिया है तब संवैधानिक और राजनीतिक विवाद की कोई गुंजाइश नहीं रह जाती है। डा. कर्णसंह ने कहा कि अब केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में बेटियों के साथ भेदभाव भी खत्म होगा।डॉक्टर कर्णसंह के समर्थन के बाद अब कांग्रेस को अपनी सोच में बदलाव करने की जरूरत है। कांग्रेस को अपने मुस्लिम नेता गुलाम नबी आजाद पर भी अंकुश लगाना चाहिए। मौजूदा हालातों में आजाद जैसे नेता कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं। वैसे भी कांग्रेस के कई नेताओं ने केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है।

Visits: 48

Leave a Reply