पर्दाफाश ! हत्यारोपी दो अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

गाजीपुर,8 अगस्त 2019। सैदपुर कोतवाली पुलिस ने क्राइम ब्रांच के सहयोग से,गत दिनों हुए सैदपुर के साड़ी व्यवसायी सुशील कुमार गुप्ता की हत्या के राज से पर्दा उठा दिया है। पुलिस ने आज सवेरे करीब 5:50 पर सैदपुर तिराहे से दो अभियुक्तों को धर दबोचा, जबकि दो अभियुक्त फरार हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल व कारतूस, मोबाइल, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ा सोने के कान के बालियां तथा चांदी की दो जोड़ा बिछिया व दो जोड़ी पायल तथा ₹20000 नगद बरामद किए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त रामबाबू सोनकर पुत्र मिठाई लाल सोनकर व राजू निषाद पुत्र राधेश्याम तथा फरार अभियुक्त सचिन उर्फ अकरम पुत्र हबीब तथा अर्चना सोनकर पुत्री मिठाईलाल सैदपुर कस्बे के ही निवासी हैं। बताया गया है कि रामबाबू सोनकर पर 2 दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं।
बताते चलें कि 1/2 अगस्त की रात में सैदपुर निवासी साड़ी व्यवसाय सुशील कुमार गुप्ता के आवास में घुसे अपराधियों ने उसकी हत्या कर, उनकी पत्नी को घायल कर लूटपाट की थी।
घटना के पर्दाफाश में लगी पुलिस ने वहां यूनियन बैंक की शाखा पर लगे सीसीटीवी फुटेज में घटना के बाद दो लोग वहां से भागते हुए दिखाई दिए। उसी समय अन्य टीवी फुटेज की मदद से भी पुलिस ने संदिग्धों की पहचान की। संदिग्धों की तलाश में लगी पुलिस को आज सवेरे सफलता प्राप्त हुई। पूछताछ में शातिर अपराधी रामबाबू सोनकर ने बताया कि उसका एक साथी सुशील कुमार गुप्ता के यहां आर ओ का पानी पहुंचाने का कार्य करता था, जिसने बताया था कि सुशील कुमार गुप्ता के घर पर काफी जेवर और नगदी मिल सकती है। सूचना पर हम लोग उस रात चोरी करने की नियत से सुशील कुमार गुप्ता के घर में घुसे थे। यूनियन बैंक शाखा के ऊपरी तल पर उसके आवास के चैनल का ताला तोड़कर हम लोग उसके घर में पहुंच कर अलमारी से गहने और नगदी निकालकर वापस हो रहे थे, उसी समय सुशील कुमार गुप्ता की पत्नी जागकर शोर मचाने लगी,तो हमारे साथी ने उस औरत पर वार कर घायल कर दिया।उसी समय सुशील कुमार गुप्ता ने मुझे पकड़ लिया तो बचने के लिए मैंने उसके ऊपर फायर कर दिया और हम लोग वहां से भाग निकले थे।
घटना के रहस्य से पर्दाफाश करनेवाली पुलिस टीम में सैदपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह व उप निरीक्षक सुनील दुबे,क्राइम ब्रांच के उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह व विजय यादव आदि रहे।

Visits: 94

Leave a Reply