विशाल बने असिस्टेंट कमांडेंट

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),03 अगस्त 2019। जिले के जमानिया क्षेत्र के जीवपुर निवासी विशाल कुमार सिंह ने यूपीएससी सी ए पी एफ असिस्टेंट कमांडेंट 2018 परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे जनपद का मान बढ़ाया है। बताते चलें कि UPSC CAPF (AC) परीक्षा 2018 में लगभग तीन लाख छात्रों ने आवेदन किया था। इस परीक्षा के माध्यम से ही पांच केंद्रीय बलों में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर नियुक्ति होती है। ये पांच बल सीआईएसएफ,एसएसबी ,आइटीबीपी, बीएसएफ व सीआरपीएफ होता है ।असिस्टेंट कमांडेंट पद पर नियुक्त होने वाले विशाल कुमार सिंह शुरू से ही मेधावी छात्र रहे।उनकी प्रारंभिक शिक्षा जमानिया के स्कूल से तो 12वीं सेंट्रल पब्लिक स्कूल जमानिया व ग्रेजुएशन उदय प्रताप सिंह ऑटोनॉमस कॉलेज वाराणसी से किया था। विशाल सिंह ने दिसंबर 2015 में उत्तर प्रदेश पुलिस को ज्वाइन किया था और वर्तमान में गोरखपुर के राजघाट थाने में कार्यरत हैं। पिता शक्ति सिंह असम पुलिस से सेवानिवृत्त हैं।विशाल कुमार सिंह की इस सफलता पर जीवपुर सहित जिले में खुशी की माहौल है।लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Visits: 133

Leave a Reply