निष्कासन ! उन्नाव कांड के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर पार्टी से बाहर

नयी दिल्ली,01अगस्त 2019। व्यापक जनाक्रोश और विपक्षी दलों की आलोचना के बीच भारतीय जनता पार्टी ने उन्नाव बलात्कार कांड के मुख्य आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को आज पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पहले पार्टी से निलम्बित भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर इस आरोप में पिछले वर्ष 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था और वे जेल गये।
बताते चलें कि बलात्कार पीड़िता के साथ गत रविवार को रायबरेली में हुए सड़क हादसे के बाद पीड़िता के परिजन ने इस घटना को परिवार को खत्म करने की एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा बताया। इसे लेकर भाजपा विपक्षी दलों समेत विभिन्न वर्गो की आलोचना के साथ प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को भी तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को रायबरेली में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बलात्कार पीड़िता की कार में जबरदस्त टक्कर मारी थी। उस हादसे में पीड़िता के परिवार के दो महिला सदस्यों की मौत हो गई और पीड़िता और उसके वकील महेंद्र सिंह गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। दोनों घायलों की चिकित्सा लखनऊ के अस्पताल में जारी है।
दुर्घटना के बाद पीड़िता के परिवार ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग की। इसके बाद प्रदेश सरकार की सिफारिश पर इस मामले को केंद्र सरकार ने मंगलवार को सीबीआई को सौंप दिया था
उधर, किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में पीड़िता और उसके वकील की चिकित्सा जारी है। उनकी हालत आज गुरुवार को पांचवे दिन भी स्थिर है। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने कहा,”लड़की की कई हड्डियां टूटी हैं, साथ ही सीने में भी चोट है। उसकी हालत में मामूली सुधार हुआ है लेकिन अभी इसे संतोषजनक नहीं कहा जा सकता। उसे अभी तक होश नहीं आया है।” उन्होंने बताया कि पीड़िता की हालत यथावत है। चिकित्सकों की टीम 24 घंटे उसकी निगरानी कर रही है और अभी वह वेंटीलेटर पर है।’

Visits: 75

Leave a Reply