दो शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के राडार पर

गाजीपुर, 30 जुलाई 2019। पुलिस अधीक्षक द्वारा पंजीकृत अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ में जुटी दुल्लहपुर थाना पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। दुल्लहपुर थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी व उनकी पुलिस टीम ने रात में गश्त के दौरान क्षेत्र के जलालाबाद प्राथमिक विद्यालय के समीप से दो शातिर अपराधियों को मय तमंचा व नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने दो बाइकों को भी बरामद कर लिया।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने आज अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि रात करीब साढ़े तीन बजे दुल्लहपुर थाना पुलिस गश्त मे थी,तभी जलालाबाद प्राथमिक विद्यालय के समीप दो संदिग्धों को रोककर पुलिस ने उनसे पूछताछ कर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से ₹19000 नगद एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने कई चोरी की घटनाओं में सम्मिलित होना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दो बाइकों को भी बरामद कर लिया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त जिले के मरदह थाना क्षेत्र के निवासी हैं, उनकी पहचान रामकिशुन यादव उर्फ संजय यादव पुत्र रामसुख यादव निवासी लहुरापुर व अनुराग श्रीवास्तव पुत्र सत्य प्रकाश श्रीवास्तव निवासी भोजापुर के रूप में हुई। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर अपराधी हैं और इनके ऊपर विभिन्न थानों में कई अपराध पंजीकृत है। इनकी गिरफ्तारी से जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत पांच अभियोगों का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस में विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी के अतिरिक्त उपनिरीक्षक श्रीकांत यादव, मुख्य आरक्षी राणा प्रताप यादव, आरक्षी विनय कुमार व पवन कुमार शामिल रहे।

Visits: 119

Leave a Reply