नाव हादसा! एक किसान की मौत ,पन्द्रह लापता

बहराइच (उत्तर प्रदेश),28 जुलाई 2019। आज सुबह जिले की भारत-नेपाल सीमा के समीप लौकहीब गांव से धान की रोपाई करने जा रहे बीस किसानों से भरी नाव के अचानक सरजू नदी में डूबने से जहां एक किसान की मौत हो गई, वहीं 15 किसान लापता हो गये। नाव पलटने के बाद चार किसान किसी तरह तैरकर नदी से बाहर निकलने में सफल रहे।
हादसे की जानकारी होते ही प्रशासनिक अमले में व गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी सहित गावं के लोग आनन फानन में वहां पहुंच गए। जिलाधिकारी के मुताबिक, आज सुबह भारत-नेपाल सीमा के समीप लौकहीब गांव के 20 किसान धान की रोपाई करने नाव से सरयू नदी के पार जा रहे थे। उसी दरम्यान नदी में नाव पलट गई। इसके बाद चार किसान तैरकर नदी से बाहर आ गए,जबकि एक किसान का शव मिल गया है। अन्य बाकी पन्द्रह लापता किसानों की तलाश में रेस्क्यू टीम मौके पर जूटी हुई है।
बताते चलें कि इस समय हो रही बरसात और नेपाली नदियों से पानी छोड़े जाने से सरयू नदी उफान पर है।

Visits: 51

Leave a Reply