करेप्शन ! रिश्वत के रुपयों संग लेखपाल को एन्टी करेप्शन टीम ने धर दबोचा

गाजीपुर, 24 जुलाई 2019। मत्स्य पालन हेतु पट्टा करने के एवज में रिश्वत लेना कल सैदपुर क्षेत्र में कार्यरत एक लेखपाल को महंगा पड़ गया। अपराध निरोधक दस्ता वाराणसी ने आरोपी लेखपाल को कल देर शाम रिश्वत के पांच हजार रुपए के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया है कि सैदपुर तहसील में कार्यरत लेखपाल मो. असलम पुत्र स्व.मुनौव्वर
निवासी बभनौली हंसराजपुर को वाराणसी की एंटी करप्शन टीम ने कल देर शाम कोरियाडीह गांव के प्रधान राजीव कुमार कनौजिया से मछली पालन हेतु किए जाने वाले पट्टे के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।
एंटी करप्शन टीम ने मोहम्मद असलम के विरुद्ध भ.नि.अधिनियम के तहद सैदपुर थाने में कल ही मुकदमा दर्ज कराया। इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है, वहीं तहसील कर्मचारियों में हड़कंप मचा है।

Visits: 117

Leave a Reply