यूजीसी ! एक साथ कई डिग्रियों की पढ़ाई की इजाजत हेतु समिति गठित

नयी दिल्ली, 21 जुलाई 2019। यूजीसी ने एक ही साथ पत्राचार, ऑनलाइन या अंशकालिक तरीके से एक साथ दो डिग्रियों की पढ़ाई के मुद्दे को परीक्षण करने के लिए एक समिति बनायी है।
अध्यक्ष भूषण पटवर्द्धन की अगुवाई में बनी
समिति यह निर्णय करेगी कि क्या छात्र एक साथ एक से अधिक कोर्सों की पढ़ाई कर सकेंगे।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग इसकी व्यावहारिकता का अध्ययन कर रहा है। संभावना है कि विद्यार्थी अब शीघ्र ही विभिन्न विश्वविद्यालयों या एक ही विश्वविद्यालय से एक साथ विभिन्न डिग्रियां हासिल कर पायेंगे।
बताते चलें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 2012 में इस पर विचार विमर्श के लिए समिति बनायी थी। हैदराबाद के तत्कालीन कुलपति फुरकान कमर की अध्यक्षता वाली समिति ने सिफारिश की थी कि नियमित तरीके के तहत डिग्री कार्यक्रम में दाखिला पाने वाले विद्यार्थी को उसी या अन्य विश्विद्यालय से मुक्त या दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अधिकतम एक अतिरिक्त डिग्री की पढ़ाई की इजाजत दी जा सकती है। बाद में यूजीसी ने इस विचार को खारिज कर दिया था।

Visits: 62

Leave a Reply