अपहरण ! अपहृत स्वयं पहुंचा थाने, झूठी निकली कहानी

गाजीपुर,21 जुलाई 2019। विपक्षियों को फंसाने व कर्ज का पैसा चुकाने से बचने के लिए एक युवक ने खुद के अपहरण का नाटक रच डाला। नाटकीय घटनाक्रम में वह अपहृत युवक अपने पिता के साथ स्वयं थाने आ पहुंचा। और पुलिस को भ्रामक कहानी सुना डाली।
यह घटना दिलदारनगर कस्बे की है। बताया गया कि मुकेश कुमार उर्फ बिट्टू 34 वर्ष पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी कस्बा दिलदारनगर 15 जुलाई को घर से लापता हो गया था। उसकी गुमशुदगी दिलदारनगर थाने में दर्ज की गई और पुलिस उसकी खोज में लगी रही।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जय श्याम शुक्ल थाना दिलदारनगर ने बताया कि आज सवेरे मुकेश कुमार अपने पिता के साथ थाने पर पहुंचा। पूछताछ में उसने बताया कि कुछ लोग उसे अगवा कर बेहोशी की हालत में अज्ञात स्थान पर ले जाकर बंद कर दिया था। किसी तरह होश आने पर वह वहां से भाग निकल। इस जानकारी के बाद जब पुलिस ने सत्यता की पुष्टि करने की कोशिश की तो नयी जानकारियां हासिल हुईं। खोजबीन में पता चला कि गुमशुदा मुकेश कुमार का जमीनी विवाद उसके बुआ के लड़के धनंजय से चल रहा है और मुकेश के ऊपर कस्बे के एजाज खान का ₹40000 का बकाया है और क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की जीत के लिए मुकेश ने सट्टेबाजी में काफी पैसा भी लगाया था। न्यूजीलैंड के हारने से सारा पैसा डूब गया। इन सबके चलते वह अपहरण की कहानी बनाकर घर से जानबूझकर गायब हो गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विपक्षियों को फंसाने और पैसे वापस करने की जवाबदेही से बचने के लिए मुकेश ने जानबूझकर मनगढ़ंत कहानी बनाई थी, जो जांच में पूरी तरह असत्य और भ्रामक पाई गई।

Visits: 92

Leave a Reply