सांसद !आजम खान बने भू-माफिया

नई दिल्ली, 20 जुलाई 2019। उत्तर प्रदेश के रामपुर के सपा के चर्चित नेता आजम खान भूमाफिया बन चुके हैं। रामपुर प्रशासन ने राज्य सरकार के ऐंटी-भू माफिया पोर्टल पर आजम खान को सूचीबद्ध भी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार आजम खान और उनके एक सहयोगी के खिलाफ 26 किसानों की 5 हजार हेक्टेयर जमीन हड़पकर मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के निर्माण में इस्‍तेमाल करने का संगीन आरोप लगाया गया है। इसके चलते आजम के विरुद्ध बीते एक सप्ताह में दर्जनों मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
इसके चलते आजम खान के खिलाफ रामपुर जिला प्रशासन ने अजीम नगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
..बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही भू-माफिया की पहचान करने और जमीन कब्जाने से संबंधित लोगों की शिकायत दर्ज कराने के लिए ऐंटी-भू माफिया पोर्टल की शुरुआत की थी। इस बारे में उपजिलाधिकारी ने कहा कि आजम खान का नाम भू माफिया पोर्टल पर दर्ज करा दिया गया है, आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी। किसानों की ओर से दायर शिकायत में कहा गया है कि आजम खान ने करीब 26 किसानों की जमीन जबरन जौहर यूनिवर्सिटी में मिला लिया, तत्कालीन सीओ सिटी आले हसन खान ने उन्हें डराया धमकाया, हवालात में बंद किया और चरस और स्मैक रखने के झूठे आरोप में जेल भेजने की धमकी भी दी थी। इसी कारण पीड़ित किसानों ने शुरू में शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा सके थे।

Visits: 70

Leave a Reply