लोकार्पित हुआ स्वास्थ्य केंद्र, वृक्षारोपण कर मंत्री ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

गाजीपुर, 20 जुलाई 2019। प्रदेश सरकार के पिछडावर्ग, दिव्यांग कल्याण, होमगार्ड व प्रादेशिक विकास दल के मंत्री अनिल राजभर आज अपने एक दिवसीय दौरे पर जिले में रहे। उन्होंने आज सैदपुर विधानसभा के देवापार कलवारी, जखनियां विधानसभा के हथियाराम, मुड़ियारी तथा जखनियां ग्राम पंचायतों में सरकारी अधिकारियों संग जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर यथासम्भव निराकरण का वादा किया। उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं तथा नीतियों से जनसमूह को अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि रोटी,कपड़ा,मकान सहित सभी बुनियादी सुविधाओं तथा जरूरतों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार संकल्पित है। गांव,गरीब, किसानों, महिलाओं तथा नौजवानों के कल्याण के लिए सरकार अपना सारा पैसा योजनाओं के माध्यम से खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि आज ग्राम पंचायतें बहुत मजबूत है ग्राम पंचायतों के पैसे डम्प हो रहे हैं अगर उन पैसों का सारा उपयोग हो जाए तो सरकार के सारे कार्य और योजनाओं का लाभ जनता को मिलना संभव हो जाएगा तथा लोगों की समस्याओं का समाधान भी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों के खाते में पैसा डंप क्यों है इसके लिए हम अपने विधानसभा में जांच करवा रहे हैं। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इस तरह के प्रवृति पर रोक लगाने की जरूरत है तथा लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आवास तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के लिए ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी या किसी अन्य के यहाँ दौडने या चक्कर लगाने की जरूरत नही है, किसी को कोई पैसा देने की जरूरत नहीं सिर्फ आपको ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत है। उन्होंने किसानों तथा भूमिहीन गरीब मजदूरों को श्रम मंत्रालय मे पंजीकरण कराने का सुझाव भी दिया ताकि सरकार के सबसिडी और योजना का लाभ पात्र लोग पा सके। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि गरीबों के कल्याण के काम के लिए उनके उत्थान के लिए धन की कमी सरकार के पास नहीं है बिजली समस्या का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि प्राकृतिक बाधाओं के कारण समस्याएं आ जाती हैं इसके अलावा अन्य कोई भी समस्या क्षेत्र में आज बिजली के लिए नहीं है। उन्होंने प्रशासन के लोगों को भी सुझाव देते हुए कहा कि गांव की छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान अगर आप अपने स्तर से कर दीजिएगा तो बहुत से लोग कोर्ट कचहरी जाने से बच जाएंगे । उन्होंने कहा कि आज सरकार आपके द्वार खड़ी है सरकार की चिंता है कि जो हम योजना बना रहे हैं जो सरकार आपके लिए भेज रहे है उससे मूल रूप से किसानों गरीबों मजदूरों महिलाओं की जिंदगी को बेहतर से बेहतर कैसे किया जा सके उनके जीवन स्तर को कैसे सुधारा जा सके इसका पूरा पूरा प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज चुनाव नहीं है पर हमारी सरकार आप सभी के जीवन को बेहतर से बेहतर कैसे बनाया जा सके इसके लिए आज सरकार सीधे आप तक पहुंच रही है, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, अधिकारी आज गांव-गांव पहुंचकर सरकार की योजनाओं के लाभ की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हम यह नहीं कहते कि देश की व्यवस्था की सभी समस्याएं खत्म हो गई हैं।परन्तु 71 वर्षों की बिगड़ती व्यवस्था को सुधारने का प्रयास किया गया है।उन्होंने कहा कि इस बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने में अभी वर्षों लगेगा उन्होंने लोगों से अपील किया कि सरकार जो इंतजाम कर रही है आप के जीवन स्तर को सुधारने के लिए जो योजनाएं बना रही है उसका लाभ आपको मिले इसके लिए सरकार अगर 1000 कदम चल रही है तो एक दो कदम आपको भी चलने की जरूरत है ।प्रधान व सेक्रेटरी चाहे या ना चाहे मोदी जी की ऐसी व्यवस्था है कि जो पात्र है उनको सीधा लाभ मिलेगा ही।
सादात से मिली जानकारी के अनुसार स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री अनिल राजभर ने आज सादात ब्लाक मुख्यालय पर स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में एक दशक से बनकर तैयार 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का फीता काटकर और नारियल फोड़कर लोकार्पण किया तथा हथियाराम हनुमान मंदिर पर वृक्षारोपण भी किया।

प्रदेश में चिकित्सकों के कमी की गम्भीर समस्या पर कहा कि उ प्र सरकार ऐसा नियम बनाने पर विचार कर रही है कि उत्तर प्रदेश से प्रशिक्षित चिकित्सकों को दो वर्षों तक उ प्र मे अनिवार्य सेवा देना जरूरी होगा और कहा कि तभी इनको आवश्यक प्रपत्र प्रदेश व देश के बाहर जाने के लिए सौपा जायेगा।
इस अवसर पर भाजपा काशी क्षेत्र के युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश राजभर,रघुवंश सिंह पप्पू, नरेन्द्र पाठक,शशिकान्त शर्मा जिला मीडिया प्रभारी, श्यामनरायन राम, इन्द्रदेव कुशवाहा,दीनानाथ खरवार, नन्दा राजभर,अशोक पांडेय, प्यारेलाल वर्मा, उमाशंकर यादव,संदीप सिंह सोनू,मयंक जायसवाल,लाल परिखा पटवा,सुदामा राम,अरुण राजभर,अनिल राजभर, मनोज कुशवाहा कपिलदेव राय,मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी सी मौर्य, जिला पिछडावर्ग दिव्यांग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, उपजिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य सरकारी अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – शशिकांत शर्मा

Visits: 79

Leave a Reply