जमीनी विवाद में नौ लोग मौत के आगोश में समाये, 20 लोग जख्मी

सोनभद्र,17 जुलाई 2019। घोरावल थाना क्षेत्र के उभा गांव में आज दोपहर हुए जमीनी विवाद के संघर्ष में जहां नौ लोगों की मौत हो गयी,वहीं करीब बीस लोग बुरी तरह जख्मी हो गये।
आईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार के अनुसार बताया कि ग्राम प्रधान ने कुछ वर्ष पूर्व 90 बीघा जमीन खरीदी थी। आज प्रधान पक्ष जब उस जमीन पर कब्जा करने पहुंचा, जहां स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया। दोनों पक्षों में आरम्भ हुआ यह मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने बताया कि घोरावल थाना क्षेत्र के उभा गांव में दो पक्षों के बीच खेत को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष उभा गांव का प्रधान यज्ञवत भूर्तिया है, जो अपने साथ कुछ लोगों को ट्रैक्टर में भरकर ले आया। यहां आकर वह अपने खेत को जोतने लगा जबकि उस खेत पर ग्रामीणों ने पहले से कब्जा कर रखा था। इसी बीच प्रधान पक्ष के लोगों ने विरोध करनेवालों ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी। गोलीबारी और गंड़ासे के प्रहार से इस खूनी संघर्ष में तीन महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गयी।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रॉबर्ट्सगंज के अस्पताल और घोरावल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए सोनभद्र के डीएम को निर्देश दिया है। उन्होंने डीजीपी से मामले की निगरानी करने और दोषियों पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Visits: 258

Leave a Reply