मुठभेड़ ! फरार लखटकिया इनामियां अपराधी अपने साथी संग ढेर

मुजफ्फरनगर, 16 जुलाई 2019। पुलिस कस्टडी से फरार लखटकिया इनामियां अपराधी रोहित सांडू व उसके साथी राकेश यादव को आज अलसुबह चार बजे पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। रोहित सांडू पर एक लाख रुपये और उसके साथी राकेश यादव पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
एडीजी मेरठ प्रशांत कुमार ने बताया कि आज सुबह चार बजे वह जोनल चेकिंग पर थे। तभी मुजफ्फरनगर की सीमा पर उन्हें एसएसपी अभिषेक यादव अपनी टीम के साथ सघन चेकिंग करते मिले। उसी दरम्यान दो बाइक पर सवार चार संदिग्ध युवक भोपा की ओर से मंसूरपुर की तरफ जाते दिखाई दिये। टीपीनगर पुलिस चौकी के सामने जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे पुलिस पर फायर कर भागने की कोशिश की। इसके बाद वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौके पर आ धमकी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में वहीं दो हमलावर घायल हो गए, जबकि दो फरार होने में कामयाब रहे।इस मुठभेड़ में गांधीनगर चौकी इंचार्ज अजय कुमार व सिपाही विनीत कपासिया हमलावरों की गोली लगने से घायल हो गए। घायल हमलावर ने अपनी पहचान जोहरा मंसूरपुर निवासी रोहित सांडू और दूसरे ने राकेश यादव, हैदरनगर अयोध्या बताया। सांडू के पास से 9 एमएम पिस्टल व राकेश यादव के पास से 0.3 पिस्टल बरामद हुई । पुलिस गिरफ्त में आये दोनों घायलों व घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों ने दोनों बदमाशों को मृत घोषित कर दिया। एडीजी ने बताया कि रोहित के खिलाफ करीब 40 मामले और राकेश के खिलाफ 12 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
बताते चलें कि मंसूरपुर के जोहरा निवासी और मिर्जापुर जेल में बंद रोहित सांडू को पुलिस दो जुलाई को मुजफ्फरनगर कोर्ट में पेशी पर लेकर आई थी। पेशी से लौटते समय जानसठ के सलारपुर गांव में एक ढाबे पर खाना खाते समय अपराधियों के सहयोगियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।हमलावरों ने मिर्जापुर पुलिस के दारोगा दुर्ग विजय सिंह को दो गोलियां मारी और रोहित सांडू को पुलिस कस्टडी से छुड़ा ले गये थे। मिर्जापुर पुलिस के दारोगा दुर्ग विजय सिंह की इलाज के दौरान ही दिल्ली में मौत हो गई थी।

Visits: 95

Leave a Reply