सीबीआई ! अवैध खनन मामले में सीडीओ के यहां छापेमारी

आजमगढ़,10 जुलाई 2019। अवैध खनन के पुराने मामले में सीबीआई की छह सदस्यीय टीम के आज सीडीओ डीएस उपाध्याय के आवास पर छापेमारी की जनचर्चा जोरों पर रही। जनचर्चा रही कि सीबीआई अधिकारियों ने पूर्वांह नौ बजे से लेकर अपरांह करीब साढ़े तीन बजे तक सीडीओ से पूछताछ के साथ ही साथ दस्तावेजों की जांच पड़ताल की। दबी जुबान में लोगों ने कहा कि छापेमारी के दौरान सीडीओ के आवास से सीबीआई टीम ने दस लाख रुपये भी बरामद किये थे।
बताते चलें कि सीडीओ के निवास पर छापेमारी का कारण 2013 में देवरिया में खनन का पट्टा आवंटन था, जब वह वहां एसडीएम के पद पर तैनात थे। सपा सरकार में खनन में गोलमाल को लेकर कई शिकायतें थीं।इसी दौरान खनन का पट्टा आवंटित किया गया था। उस वक्त वहां जिलाधिकारी के पद पर विवेक कुमार तैनात थे। उक्त आईएएस अधिकारी के यहां भी छापेमारी की बात कही जा रही है। वर्तमान में विवेक कुमार कौशल विकास निगम में एमडी पद पर तैनात हैं। इतना ही नहीं बल्कि अवैध खनन को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी कई याचिकाएं दायर की गई थीं। मामलों को संज्ञान में लेते हुए माननीय न्यायालय ने 2016 में उत्तर प्रदेश में अवैध खनन की जांच के आदेश दिए थे, जिसके परिप्रेक्ष्य में यह जांच और छापेमारी चल रही है।
सीबीआई के छापेमारी पर जिले के सभी अधिकारी मौन साधे हुए हैं। छापेमारी को लेकर कुछ लोग चर्चा करते रहे कि सीडीओ के यहां सीबीआइ की छापेमारी हुई है, पर भीतर क्या हुआ इसकी कोई जानकारी नहीं मिली।

Visits: 54

Leave a Reply