हड़कंप ! अनुपस्थित 11 अधिकारियों सहित 61 कर्मचारियों का रोका वेतन

गाजीपुर,08 जुलाई 2019। जिलाधिकारी के.बालाजी के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने आज विकास भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों का आज आकस्मिक निरीक्षण किया। सीडीओ ने करीब पूर्वान्ह दस बजे मिनट निरीक्षण शुरू किया। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक अभियन्ता लघु सिचाई, जिला विकलांग जन कल्याण अधिकारी, अधि. अभि. ग्रामीण अभियंत्रण, वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, जिला कार्यक्रम अधिकारी,परियोजना अधिकारी नेडा, जिला युवा कल्याण अधिकारी अपने कार्यालय में अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार जिला विद्यालय निरीक्षक के 5, पशुपालन विभाग के 8, ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा के 6, कृषि विभाग के 2, सहकारिता विभाग के 2, पंचायत के 10, लघुसिचाई के 3, जिला कार्यक्रम अधिकारी के 4, बेसिक शिक्षा विभाग के 07, उप बेसिक शिक्षा नगर 01, युवा कल्याण के 02, मत्स्य विभाग के 02, जिला विकास कार्यालय के 01, मनरेगा सेल 01, डी0आर0डी0ए0 के 05, कौशल विकास के 01, अल्पसंख्यक विभाग के 01 कर्मचारी कार्यालय में अनुपस्थित रहे।
जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों का आज दिनांक 08.07.2019 का 01 दिन का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अनुपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इस सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण तत्काल प्रस्तुत करें। तथा अनुपस्थित कार्मिको का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष अपनी आख्या /संस्तुति सहित 02 दिन के अन्दर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी की इस कार्यवाही से अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Visits: 132

Leave a Reply