बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान में दी गयी महत्वपूर्ण जानकारियां

गाजीपुर, 02 जुन 2019। बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बालिकाओं और महिलाओं पर हो रहे शोषण तथा हमला से बचाव हेतु पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज सिखड़ी में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य पारस नाथ राय की अध्यक्षता में सम्पन्न कार्यक्रम में बालिकाओं को अपने हित व सुरक्षा के लिए सचेष्ट किया गया। इस अभियान में बालिकाओं को साइबर क्राइम, बाल अधिकार, गुड टच बैंड टच, आत्मरक्षा के उपाय सहित कानूनी सहायता और पुलिस से सहायता हेतु नंबर भी वितरित किए गए। बालिकाओं को निर्देश देते हुए पिता अथवा अभिभावक का नाम व पता व घर का फोन नम्बर याद रखने को कहा गया। दुल्लहपुर थाने के उप निरीक्षक अमरनाथ सिह ने कहा कि सड़क, बाजार, पार्क जैसे किसी सार्वजनिक स्थल मे पड़ी लावारिस बैग,खिलौने आदि छुने से मना करते हुए आगाह किया कि हो सकता कि उसमे कोई विस्फोटक पदार्थ हो। उन्होंने बालिकाओ के अन्यत्र जाने पर अपने अभिभावक को सूचित करते रहने की सलाह दी। कहा कि बालिकाएं जब भी अपने आपको असुरक्षित महसूस करे,नि:संकोच पुलिस के दिए नंबर पर डायल कर सहायता ले सकती हैं । पुलिस सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर रहती है। आशा ज्योति केन्द्र से आई महिला वर्कर गायत्री मणि त्रिपाठी ने कहा कि बालिकाओं अथवा महिलाओं को अपने साथ हो रहे शोषण, अत्याचार और ज्यादती के खिलाफ महिला वर्ग को आगे आकर अपना पक्ष मजबूती से रखना चाहिए। समाज मे महिला के मूल अधिकार को समझते हुए किसी अपरिचित व्यक्ति से मन की बात साझा न किए जाने की सलाह दी।इस मौके पर निशा पटेल, योगेन्द्र राय,सम्पूर्णानंद राय, गौरीशंकर पाण्डेय, सुरेश राय, ज्ञानेश यादव, राजेन्द्र गुप्ता, जितेन्द्र सिह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – गौरीशंकर पाण्डेय

Visits: 82

Leave a Reply