बधाई ! वर्ल्ड सोशल मीडिया डे आज

वाराणसी, 30 जुन 2019। सोशल मीडिया के द्वारा आज अधिकांश लोग किसी न किसी रुप में जुड़े हुए हैं। सोशल मीडिया के द्वारा हम दूर बैठे लोगों के साथ अपनी जानकारियां , विचार व भावनाएं बांट सकते हैं। सोशल मीडिया आज हमारे रोजमर्रा की जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है। सोशल मीडिया ही वह जरिया है जिसकी वजह से हम दूर बैठे अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और परिजनों से कनेक्ट हो पाते हैं। आज के इंटरनेट युग में सोशल मीडिया ने हमारे जीवन को सरल बनाया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ स्मार्टफोन के बढ़ते प्रचलन की वजह से सोशल मीडिया का महत्व बढ़ता गया है।
आज आवश्यकता इस बात की है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल मानव जीवन की बेहतरी के लिए होना चाहिए। झूठी खबरें फैलाने या गलत सूचना के प्रसार के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं होना चाहिये। भ्रामक, अपुष्ट व दंगा भड़काने वाली सामग्री के पोस्ट से बचना चाहिए अन्यथा इसके भयंकर दुष्परिणाम भी हो सकते हैं।
सरकार द्वारा गलत सूचनाएं देने वालों पर नियंत्रण भी रखा जाता है। इसलिए आवश्यक है कि सोशल मीडिया का उपयोग लोगों की बेहतरीन जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए ही किया जाये।

Visits: 61

Leave a Reply