इलेक्ट्रिक बस ! इलेक्ट्रिक एसी सिटी बसों से करें धरोहरों के दीदार

लखनऊ, 29 जुन 2019। राजधानी की धरोहरों से रूबरू कराने के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी ने एक जुलाई से 14 बसें चलाने का निर्णय लिया है। इन बसों के माध्यम से यात्रीगण विभिन्न दर्शनीय स्थलों को देख सकेंगे।
दुबग्गा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश कुमार पाल ने बताया कि ये 14 बसें रूट नंबर ई-3(दुबग्गा से जनेश्वर मिश्र पार्क गोमतीनगर) तक चलेंगी। यात्रियों को हर 30 मिनट पर ये बसें मिलेंगी। इसका न्यूनतम किराया 10 रुपया और अधिकतम 30 रुपये रहेगा। ये बसेें राजधानी की धरोहर कोनेश्वर मंदिर, घंटाघर, रूमी गेट, छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा, रेजीडेंसी, मोती महल, सहरागंज, अंबेडकर पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क के दर्शन कराएंगी।

Visits: 80

Leave a Reply