जम्‍मू कश्‍मीर ! राष्‍ट्रपति शासन बढ़ाने का प्रस्ताव लोकसभा में पारित

नई दिल्ली, 29 जुन 2019। जम्मू कश्मीर में चल रहे राष्ट्रपति शासन को अगले 6 माह के लिए बढ़ाने वाला बिल लोकसभा से पारित हो गया है। कल गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में ये प्रस्ताव रखा था, सदन ने राज्य में राष्ट्रपित शासन अलगे 6 महीने के लिए बढ़ाने पर मंजूरी प्रदान कर दी। यह प्रस्ताव 3 जुलाई से प्रभावी होगा।
इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कल ही जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक 2019 भी पेश किया था। इस बिल को संसद के पटल रखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने सीमावर्ती इलाकों में रह रहे कश्मीरियों की दिक्कतों का जिक्र करते हुए इस बिल को काफी अहम बताया था। इस बिल पर चर्चा होने के बाद लोकसभा से मंजूरी दे दी गई है। अब इस बिल को राज्यसभा के लिए भेजा जाएगा।
चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर पर गलत नीतियों की सजा देश भुगत रहा है। जवाहर लाल नेहरू उस वक्त के प्रधानमंत्री थे, सीजफायर करके वो हिस्सा पाकिस्तान को दे दिया। जवाहरलाल नेहरू जी ने देश के गृहमंत्री और उप प्रधानमंत्री को भरोसे में लिए बगैर यह कर दिया।
लोकसभा के बाद अब इस बिल को अब राज्यसभा में पास होना होगा। लोकसभा में बीजेपी के पास तो पूर्ण बहुमत है लेकिन राज्य सभा में भाजपा के पास संख्याबल नहीं है।

Visits: 72

Leave a Reply