पंचम ! अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज 21 जुन को

वाराणसी (उत्तर प्रदेश),21 जुन 2019। भारतवर्ष में योग समाज का एक विशेष अंग रहा है।आयुर्वेद में भी यौगिक क्रियाओं का वर्णन है। भारतीय संस्कृति में पूजा अर्चना का विशेष महत्व रहा है।प्राणायाम, सूर्य नमस्कार आदि क्रियाएं जीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है। योग से जहां मन,मस्तिष्क व शरीर को शक्ति प्राप्त होती है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से योग को अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति मिली और विश्व में
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में 21 जून की तिथि निर्धारित की गयी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक साथ योग करने की बात कही थी. इसके बाद महासभा ने 11 दिसंबर 2014 को इस प्रस्ताव को स्वीकार किया और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाने का निर्णय लिया गया क्योंकि 21 जून उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता है। इसके बाद ही सूर्य दक्षिणायन हो जाते हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता के बाद 21 जून 2015 को प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अधिकांश देशों में ससमारोह मनाया गया। उस योग दिवस पर भारत ने दो शानदार रिकॉर्ड बनाए थे। उस दिन 35,985 लोगों के साथ प्रधानमंत्री ने राजपथ पर योग किया था। उसी दिन दूसरा रिकॉर्ड 84 देशों के लोगों द्वारा इस समारोह में हिस्सा लेना भी रहा था।आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रांची में एतिहासिक योग समारोह में शिरकत करेंगे।

Visits: 77

Leave a Reply