लोकसभा ! शपथग्रहण के साथ आरम्भ हुआ पहला सत्र

नई दिल्ली,17 जुन 2019।सत्रहवीं लोकसभा का पहला सत्र आज राष्ट्रगान की धुन के साथ आरम्भ हुआ। सदन की परंपरा के अनुसार कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कुछ क्षणों का मौन रखने के लिए सदस्यों से कहा। सदस्यों ने अपने स्थानों पर खड़े होकर कुछ क्षणों का मौन रखा। इसके बाद कुमार ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी। इसके बाद उन्होंने पीठासीन अध्यक्षों के नामों की घोषणा की। सदन में इसके बाद नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ लेने का क्रम शुरू हुआ।
प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार ने आज राष्ट्र की 17वीं लोकसभा के पहले सत्र में सर्व प्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह को शपथ दिलायी।इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीरेंद्र कुमार को प्राेटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई।
प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार कल मंगलवार को भी नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाएंगे और फिर 19 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव हाेगा। 20 जून को राष्ट्रपति लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनाें की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। इसी दिन राज्यसभा के सत्र की शुरुआत हाेगी। संसद का यह सत्र 26 जुलाई तक चलेगा। 5 जुलाई को पहली बार महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।
शपथ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का सशक्त होना जरूरी है। उनका हर शब्द मूल्यवान है। कहा कि इस चुनाव में पहले की तुलना में अधिक मात्रा में महिलाओं का वोट करना खास रहा। कई दशकों के बाद एक सरकार को दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ और पहले से अधिक सीटों के साथ जनता ने सेवा करने का अवसर दिया। जब पांच वर्ष का हमारा अनुभव है। जब सदन चला है, तंदरुस्त वातावरण में चला है तब देशहित के निर्णय भी अच्छे हुए हैं। आशा करता हूं कि सभी दल उत्तम प्रकार की चर्चा, जनहित के फैसले और जनआकांक्षाओं की पूर्ति की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

Visits: 60

Leave a Reply