पीजीआई ! बना यूपी का पहला रोबोटिक सर्जरी केंद्र

लखनऊ,10 जून 2019। संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में अब 250 रोगियों की मुफ्त में रोबोटिक सर्जरी हो सकेगी। आमतौर पर रोबोटिक सर्जरी पर एक से डेढ़ लाख रुपये तक खर्च आता है। अभी इंडोक्राइन, गैस्ट्रो, यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, कार्डियो थोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी विभाग से संबंधित मरीजों को ही इसका लाभ मिलेगा।
बताते चलें कि शनिवार को संस्थान में रोबोटिक सर्जरी सुविधा का चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने लोकार्पण किया। इस सुविधा के लिए मरीज को अलग से नंबर नहीं लगाना होगा। संबंधित विभाग की ओपीडी में दिखाने के बाद ही मरीज को इस विधा से ऑपरेशन की जानकारी दी जाएगी और फिर उसकी स्वीकृति पर इस विधि से ऑपरेशन किया जाएगा।

Visits: 67

Leave a Reply