कार्यवाही ! एक ग्राम विकास अधिकारी की गयी नौकरी तो दो हुए निलंबित

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),07 जून 2019। जिला विकास अधिकारी मिश्रीलाल ने कड़ी विभागीय कार्यवाही करते हुए मनिहारी क्षेत्र पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी संतोष कुमार को बर्खास्त कर दिया है।
बताया गया कि बर्खास्त ग्राविअ पर तथ्य छिपाकर नौकरी करने का आरोप लगा था जो जांच में सत्य पाया गया। इसके कारण उसे अपनी नौकरी गवांनी पड़ी।
जिला विकास अधिकारी मिश्रीलाल के अनुसार मनिहारी क्षेत्र पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी संतोष कुमार ने अपने ऊपर किसी भी प्रकार का कोई आपराधिक मामला लंबित न होने का घोषणा पत्र प्रस्तुत कर नौकरी पायी थी। जानकारी के बाद जांच में उन पर दुल्लहपुर थाने में कई धाराओं में अभियोग पंजीकृत पाये गये जो न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बाद आरोपी ग्राविअ से स्पष्टीकरण मांगा गया तो उन्होंने दूसरा शपथ पत्र प्रस्तुत किया। दोनों शपथ पत्रों की जांच में एक शपथ पत्र फर्जी पाया गया, जिसके बाद जांच और तथ्यों के आधार पर ग्राम विकास अधिकारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि वहीं भ्रष्टाचार तथा लापरवाही के मामले में ग्राम विकास अधिकारी तेज प्रताप सिंह और ओम प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है। विभाग में चल रही जांच पड़ताल से विभागीय कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Visits: 97

Leave a Reply