पश्चिम बंगाल !’जय श्रीराम’ के जवाब में ममता ने लिखा- जय हिंद, जय बांग्ला

कोलकाता (पश्चिम बंगाल),03 जून 2019। लोकसभा चुनाव के दौरान सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच बढ़ी तकरार और बढ़ती जा रही है। लोकसभा चुनावों के दौरान हिंसा और अब ‘जय श्री राम’ के नारे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़कीं नजर आ रही हैं।
भाजपाइयों के ‘जय श्रीराम’के नारे से नाराज
मुख्यमत्री ममता बनर्जी और टीएमसी नेताओं ने सोशल मीडिया ट्विटर और फेसबुक पर अपनी डिस्पले पिक्चर बदल दी है।उन नेताओं की डीपी में अब ‘जय हिंद, जंय बांग्ला’ नजर आ रहा है।
ममता बनर्जी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “जय सिया राम, जय राम जी की, राम नाम सत्य है आदि धार्मिक और सामाजिक धारणाएं हैं। हम इन भावनाओं का सम्मान करते हैं। लेकिन बीजेपी धर्म को राजनीति के साथ मिलाकर धार्मिक नारे जय श्री राम का अपने पार्टी के नारे के रूप में गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही है। हम तथाकथित आरएसएस के नाम पर दूसरों पर राजनीतिक नारों को थोपने का सम्मान नहीं करते जिसे बंगाल ने कभी स्वीकार नहीं किया।

    सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने इसके साथ ही साथ डीपी में 'जय हिंद, जंय बांग्ला' नारे के साथ महापुरूषों की तस्वीर भी लगाई गई है। जिसमें महात्मा गांधी, क्रांतिकारी नेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, मातंगिनी हाजरा, नोबेल पुरस्कार विजेता कवि रवींद्रनाथ टैगोर, और कवि काजी नजरूल इस्लाम, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, राजा राम मोहन राय, स्वामी विवेकानंद और बी.आर.अम्बेडकर की तस्वीरें हैं।

Visits: 48

Leave a Reply