सम्मान ! मालदीव संसद को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली, 29 मई 2019। चुनाव में बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक वैश्विक नेता के तौर पर उभर कर सामने आए हैं। उन्हें मालदीव की संसद ने सर्वसम्मति से वहां की संसद को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया है। सम्भावना हैकि दुबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद 7 और 8 जून को नरेन्द्र मोदी मालदीव के दौरे पर होंगे। मालदीव पर चीन के बढ़ते हुए प्रभाव के संदर्भ में इस कदम को कूटनीतिक तौर पर अहम बताया जा रहा है।मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा कि मालदीव संसद ने सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी दौरे पर यहां की पार्लियामेंट को संबोधित करने के लिए प्रस्ताव पारित किया है।

Visits: 31

Leave a Reply