जहरीली शराब ! दस लोग मौत के मुंह में समाये

बाराबंकी(उत्तर प्रदेश),28 मई 2019। जहरीली शराब ने दस परिवारों की जिन्दगियां तबाह कर दी, और उन परिवारों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।जिले के रामनगर क्षेत्र में कल रात जहरीली शराब पीने से कम से कम दस लोगों की मौत की खबर है।
बताया गया है कि राम नगर थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव और उसके आसपास के गांवों के कई लोगों ने कल रात को शराब पी जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और देखते ही देखते दस लोगों के नशे की लत के चलते बीमार होकर अस्पतालों में जा पहुंचे।आज सबेरे से ही दस लोगों के मौत के आगोश में समाने की जनचर्चा होने लगी।
आज सुबह तक सोनू पुत्र सुरेश 25वर्ष निवासी अकोहरा, राजेश पुत्र सालिक राम 35 वर्ष निवासी देवरिया के अलावा रामेश कुमार पुत्र छोटेलाल 35वर्ष, सोनू पुत्र छोटे लाल 25वर्ष, मुकेश पुत्र छोटे लाल 28वर्ष व छोटेलाल निवासी रानीगंज की मौत जहरीली शराब से हो गई थी। इस प्रकार एक ही घर में चार लोगों की मौत हो चुकी है।वहीं दूसरी ओर सूर्यभान पुत्र सूर्य बक्स निवासी पिपरी मोहन की मौत घर पर हो गई। वही जहरीली शराब पीने से तिलकराम, महेंद्र, निर्मल, उमरी गांव के राजेंद्र, सिमरा के विनय प्रताप, तेलवानी के महेश व मुंड के शिव कुमार की हालत गंभीर बनी है।
इस दुर्घटना पर प्रदेश के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी शिव नारायण दुबे, हलका आबकारी इंस्पेक्टर राम तीरथ मौर्य, तीन हेड कांस्टेबल और पांच सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद गंभीर है क्योंकि जिस शराब को पीने से लोगों की मौत हुई वह आबकारी विभाग के पंजीकृत विक्रेता के यहां से ली गई थी और उसमें संभवतः पहले से मिलावट की गई थी।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर कहा कि जांच के आदेश और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। उन्होंने जिले के डीएम व एसपी को तत्काल मौके पर पहुंच कर पीड़ितों को उपचार दिलाने एवं प्रमुख सचिव आबकारी को जाँच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिया है।

Visits: 73

Leave a Reply