बीएसएफ जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, मचा हाहाकार

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),26 मई 2019। जिले के बिरनो थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी सीमा सुरक्षा बल के शहीद जवान गोपाल यादव का शव आज दोपहर में उनके पैतृक गांव पहुंचा,जहां हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद के शव को देखते ही उनकी माता सावित्री देवी, पत्नी सुनीता देवी व परिजनों के करुणक्रन्दन से सारा वातावरण गमगीन रहा।
शहीद के पार्थिव शव को आज सेना के वाहन से गांव लाया गया। शव के साथ आये कमांडेंट व बीएसएफ के जवानों ने शहीद गोपाल यादव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बीएसएफ की तरफ से शहीद की पत्‍नी को 20 लाख रुपये का चेक व माता-पिता को पांच लाख का चेक प्रदान किया गया।
बताते चलें कि 27 वर्षीय गोपाल यादव पुत्र रामबचन यादव का कल पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बंगलादेश की सीमा पर ड्यूटी के दौरान बरसात के चलते आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी थी। इसके बाद कल दोपहर में बीएसएफ के अधिकारियों ने फोन पर इसकी सूचना परिजनों को दी। खबर मिलते ही घर सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। पुत्र के मृत्यु की खबर सुनते ही उनकी माता सावित्री देवी दहाड़े मारकर रोने लगी और पत्नी सुनीता देवी इस खबर से सदमें में रहे हैं ।
उल्लेखनीय है कि गांव फतेहपुर निवासी रामबचन यादव के तीन पुत्रों में सबसे छोटे बेटे शहीद जवान गोपाल यादव तीसरे नम्बर पर थे। उन्होंने वर्ष 2010 में सीमा सुरक्षा बल की नौकरी ज्वाइन की थी। नौकरी के दो वर्ष बाद उनका विवाह भटवलिया निवासी पहलवान चद्रहास यादव की बहन सुनीता यादव संग हुआ था और इनकी दो पुत्रियां प्रियांजली 5 वर्ष और काजू 2 वर्ष है।
शहीद जवान के पैत्रिक गांव में पुलिस अधीक्षक डा0 अरविंद चतुर्वेदी, सदर एसडीएम, सदर तहसीलदार मुकेश सिंह, सीओ कासिमाबाद महमूद अली सहित बिरनो, दुल्लहपुर, जंगीपुर व मरदह की पुलिस तथा विधायक डॉ0 वीरेंद्र यादव, जिला पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि विजय यादव,सपा जिलाध्यक्ष नन्हकू यादव, गोपाल यादव, रामधारी यादव समेत काफी संख्या में उपस्थित लोगों ने शहीद को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

Visits: 104

Leave a Reply