शपथग्रहण ! राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मई को लेंगे शपथ

नई दिल्ली, 26 मई 2019। लोकसभा चुनाव 2019 में मिली अपार सफलता व प्रचंड जीत के बाद राजग संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी 30 मई की शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी के साथ अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे।
बताते चलें कि कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। मोदी देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने हैं, जिन्होंने पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में वापसी की है। इस चुनाव में बीजेपी ने न सिर्फ अपने बूते बहुमत हासिल किया, बल्कि सहयोगियों के साथ 352 सीटों पर जीत दर्ज की है। अकेले बीजेपी को 303 सीटें हासिल हुई हैं। पुरानी पार्टी कांग्रेस इस चुनाव में मात्र 52 सीटों पर सिमट गई। इस चुनाव में राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गजों को चुनाव में हार मिली है।
उल्लेखनीय है कि कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भाजपा और एनडीए संसदीय दल नेता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नियुक्त करते हुए केंद्र में नई सरकार बनाने का न्योता दिया था।
इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी और इसकी अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से मोदी को सर्वसम्मति से नेता चुना गया था।इसके बाद नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन पहुंच कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

Visits: 54

Leave a Reply