उच्चतम न्यायालय ! चार न्यायाधीशों ने आज ली शपथ

नयी दिल्ली, 24 मई 2019। सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कोर्ट संख्या-1 में आज न्यायमूर्ति बी. आर. गवई, न्यायमूर्ति सूर्य कांत, न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना को शपथ दिलाई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2008 के बाद यह पहला अवसर है जब शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या मंजूर पदों के बराबर हुई है। साल 2008 में ही संसद ने सर्वोच्च न्यायाधीशों के मंजूर पदों की संख्या 26 से बढाकर 31 की थी।आज चार नये न्यायाधीशों के शपथ ग्रहण के साथ ही शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या 31 हो गई है। अब न्यायाधीश का कोई पद रिक्त नहीं है।
इससे पूर्व बुधवार को, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने न्यायमूर्ति गवई, सूर्यकांत, बोस और बोपन्ना की शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति का वारंट जारी किया था।अब तक, प्रधान न्यायाधीश सहित 27 न्यायाधीश शीर्ष अदालत में कार्यरत रहे हैं।

Visits: 49

Leave a Reply