बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले @मुंबई में जमानत भी नही बचा पाए सुभाष पासी

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),24 मई 2019। जिले के सैदपुर विधानसभा के सपा के चर्चित विधायक सुभाष पासी इस संसदीय चुनाव में सांसद बनने का सपना पाले,मुम्बई से भाग्य आजमाया, पर वे वहां अपनी व पार्टी की इज्ज़त बचाने में पूरीतरह नाकाम रहे।
बताते चलें कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने संसदीय चुनाव में सुभाष पासी को मुंबई उत्तरी पश्चिमी लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था। अपनी कर्मभूमि मुम्बई में ही सुभाष पासी को मुंह की खानी पड़ी। भले ही मुम्बई सुभाष पासी
की कर्मभूमि रही है परन्तु वहां के लोगों ने समाजवादी पार्टी व सुभाष पासी को इस कदर नकार दिया कि उनकी जमानत भी न बच सकी।
बताते चलें कि उस संसदीय सीट से 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे। वहां पड़े कुल मतों की संख्या 941497 रही। मतगणना में शिवसेना के गजानन को 570063 (60.55%) मत और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के संजय निरुपम को 309735 (32.9%)प्रतिशत मत प्राप्त हुए जबकि वहीं समाजवादी पार्टी के सुभाष पासी को मात्र 5850 (0.62%)मतों से संतोष करना पड़ा। ऐसे में सुभाष पासी की जमानत भी जप्त हो गई।

Visits: 116

Leave a Reply