हादसा ! तक्षशिला कॉम्पलेक्स अग्निकांड में एक टीचर समेत 12 लोगों की मौत

सूरत (गुजरात),24 मई 2019। जिले के सरथाणा क्षेत्र के तक्षशिला कॉम्पलेक्स में संचालित कोचिंग सेंटर में लगी आग से एक शिक्षक सहित करीबन 18 बच्चों की मौत हो गई और करीब 30 बच्चे इसमें फंस गये। बताया गया कि तक्षशिला कॉम्पलेक्स के द्वितीय तल पर कोचिंग में चालीस की संख्या में बच्चे पढ़ रहे थे,तभी अचानक कॉम्पलेक्स के आगे वाले हिस्से में आग लग गयी। आग लगने से कॉम्पलेक्स में अफरातफरी मच गई और आग से बचने के लिए लोग इधर उधर भागने लगे। आग से बचने के लिए कई बच्चों ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी तो वहीं कुछ बच्चे आग में ही फंस गये। सूचना पर फायर ब्रिगेड की पंद्रह गाड़ियां लगातार आग बुझाने की कोशिश में लगी रहीं। इस घटना में फंसे बच्चों को चिकित्सा हेतु अस्पताल ले जाया गया है।
पीएम मोदी ने इस दर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सूरत की घटना से मैं काफी दुखी हूं और दुखी परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। उम्मीद है कि जो लोग घायल हैं वे इलाज से जल्दी ही स्वस्थ हो जाएंगे। पीएम मोदी ने गुजरात सरकार से पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद को कहा है।
मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने इस हृदयविदारक घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने इस घटना में मृत बच्चों के परिवारों को चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इस घटना के सम्बंध में एक वीडियो भी सामने आया हैं हालांकि हम वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।

Visits: 86

Leave a Reply