मतगणना ! अभेद्य सुरक्षा में चौदह टेबल पर होगी विधान सभावार

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),22 मई 2019। लोकसभा चुनावों की मतगणना के क्रम में कल गाजीपुर संसदीय सीट तथा बलिया संसदीय सीट (आंशिक)की मतगणना जंगीपुर मंडी में अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था के मध्य सम्पन्न होगी।
उक्त जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के.बालाजी ने आज दोपहर में अपने कार्यालय में पत्र प्रतिनिधियों को दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतगणना कल आठ बजे प्रातः से आरम्भ होगी, इसके लिए सारी कार्यवाहियां पूर्ण की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि लाटरी पर्ची से निकाले गए पांच बूथों पर वीवीपैट पर्ची का मिलान किया जाएगा।यदि किसी ईवीएम में तकनीकी खराबी मिलेगी तो उसके मतों को गिनती वीवीपैट से सम्पन्न करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों द्वारा ईवीएम को ट्रक में ले जाने के आरोपों का खंडन करते हुए इसे निराधार बताया। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल की सुरक्षा पैरा मिलिट्री फ़ोर्स के हवाले रहेगी।
मतगणना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गाजीपुर की सात विधानसभा सीटों की मतगणना विधान सभावार चौदह टेबल पर चक्रवार होगी। जिले की पांच विधानसभा क्षेत्र की मतगणना गाजीपुर संसदीय सीट के लिए तो दो विधानसभा क्षेत्र की मतगणना बलिया संसदीय सीट के लिए होगी।

गाजीपुर संसदीय सीट हेतु विधान सभावार मतगणना व उनके चक्र-
जखनियां विधानसभा – 36 चक्र
जमानियां विधानसभा – 31 चक्र
सैदपुर विधानसभा – 29 चक्र
जंगीपुर विधानसभा – 28 चक्र
सदर विधानसभा – 27 चक्र

बलिया संसदीय सीट हेतु विधान सभावार मतगणना व उनके चक्र-

जहूराबाद विधानसभा – 31 चक्र
मुहम्मदाबाद विधानसभा – 34 चक्र

Visits: 101

Leave a Reply