आत्मसमर्पण ! नौ नक्सलियों ने नक्सली जीवन से किया तोबा

रायपुर (छत्तीसगढ़),21 मई 2019।नक्सली जीवन शैली से त्रस्त होकर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में तीन ईनामियां नक्सलियों समेत नौ नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
बस्तर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि क्षेत्र के बीजापुर जिले में तीन ईनामी नक्सलियों समेत सात नक्सलियों तथा सुकमा जिले में दो नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।
जानकारी के अनुसार समर्पण करनेवालों में नक्सली लक्ष्मण वंजामी 29वर्ष, नीलकंठ रंजीत 26वर्ष ,गुडसा वाचम 29 वर्ष, राजू राम वाचम 30वर्ष, लायसु वाचम 25 वर्ष, मंगल दिवा 18 वर्ष और चिन्ना मज्जी 19 वर्ष रहे।
बताते चलें कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से लक्ष्मण वंजामी, नीलकंठ रंजीत और गुडसा वाचम पर सरकार द्वारा एक-एक लाख रूपए का ईनाम घोषित है। वहीं डीएकेएमएस उपाध्यक्ष राजू वाचम ने बन्दूक के साथ आत्मसमर्पण किया ।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले में भी दो नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। नक्सल सदस्य पोड़ियाम पाण्डू 35वर्ष और हेमला मुया 30 वर्ष ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
बताया गया है कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की राहत एवं पुनर्वास योजना के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

Visits: 67

Leave a Reply