परीक्षाफल ! पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने किया जारी

जौनपुर(उत्तर प्रदेश),21 मई 2019। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने आज अपनी सम्पन्न विश्वविद्यालयी परीक्षाओं का परीक्षाफल घोषित कर दिया। कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव ने आज कम्प्यूटर के माउस का बटन क्लिक कर सम्बद्व महाविद्यालयों की वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। उन्होंने परीक्षा सम्पन्न कराने एवं परीक्षाफल तैयार करने वाली टीम को उनके सफल कार्य हेतु बधाई दी।
बताते चलें कि 25 फरवरी से 25 अप्रैल तक चली महाविद्यालयों की परीक्षाओं में 4,81,091 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। विश्वविद्यालय परिसर में ही 12 मार्च से 20 मई तक चार केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन परीक्षकों द्वारा किया गया। परीक्षा नियंत्रक डा. राजीव कुमार ने बताया कि परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षाफल देख सकते है। पाठयक्रमवार परीक्षाफल वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है। इस अवसर पर वित्त अधिकरी एम.के.सिंह, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, प्रो. मानस पाण्डेय, डा.आशुतोष सिंह, राकेश यादव, डा. अमित वत्स, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. अवध बिहारी सिंह, संजय श्रीवास्तव, एम.एम.भट्ट, रामबाबू सिंह, अमरजीत,मन्नू राम आदि उपस्थित रहे।

Visits: 296

Leave a Reply