लोकसभा चुनाव ! झलकियां एक नजर में

गाज़ीपुर(उत्तर प्रदेश),19 मई 2019। आज लोकसभा चुनाव में प्रातः 9 बजे तक करीब 6.41 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 11 बजे तक 22.77 प्रतिशत मतदान हुआ। गाजीपुर सदर विधानसभा के बुथ संख्या 142 प्राथमिक विद्यालय सकरताली पर 11 बजे तक कुल 809 मतो मे से 290 मत पड़े। दोपहर से पूर्व तक मतदाना भारी संख्या मे अपने बारी के इंतजार मे कतारबद्ध रहे।
दोपहर में तेज धूप के कारण अधिकांश मतदान केंद्रों पर इक्का दुक्का मतदाता नजर आये। दोपहर बाद एक बार फिर मतदाना मतदान केंद्रों का रुख किये। दोपहर एक बजे तक 35 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें जखनियां में 34. 23 प्रतिशत, सैदपुर में 37.32 प्रतिशत, गाजीपुर में 40.32 प्रतिशत, जंगीपुर में 39.12 प्रतिशत, जमानियां में 28.50 प्रतिशत मतदान हुआ।
दोपहर तीन बजे तक 45.85 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें जखनियां में 45.11 प्रतिशत, सैदपुर में 44.12 प्रतिशत, गाजीपुर में 48.21 प्रतिशत, जंगीपुर में 49.35 प्रतिशत व जमानियां में 43.07 प्रतिशत मतदान हुआ। नन्दगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सबुआ पर पौने चार बजे तक
1078 मतों में से 569 मत पड़े। जखनियां क्षेत्र के
गांव मधुबन के बुथ सं.334 में संध्या चार बजे तक कुल 785 वोटों में से 481 वोट पड़े और बुथ सं. 335 पर 662 में से 414 मत पडे। प्राथमिक विद्यालय पारा मे करीब साढ़े चार बजे तक बुथ सं. 337 पर 1169 में से 677 मत पडे।प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर पर बुथ सं. 380 पर 795 में से 495 मत पड़े तो वहीं बुथ सं. 381पर 657 में से 369 मत पडे। हंसराजपुर के बुथ सं. 383 पर 909 में से 479 मत तो बुथ सं.384 पर 1151 में से 634 मत पड़े।
वहीं शाम पांच बजे तक 55.42 प्रतिशत मतदान हुआ। जखनियां में 55.21 प्रतिशत, सैदपुर में 54.97 प्रतिशत, गाजीपुर में 60.06 प्रतिशत, जंगीपुर में 56.45 प्रतिशत, जमानियां में 51.12 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक कुल 1867712 मतदाता में 1035110 मतदाताओं ने मतदान किया।
चुनाव में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की भी शिकायतें मिली। मतदान में जमानियां के करहिंया, सैदपुर क्षेत्र में मुडि़यार, जंगीपुर क्षेत्र के रूहीपुर प्राथमिक विद्यालय गन्‍नापुर, प्राथमिक विद्यालय निरहु का पुरा दिलदारनगर, सादात के प्राथमिक विद्यालय इस्‍लामिया व खिद्दीरपुर, शहर में तहसीली स्‍कूल पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान कुछ समय के लिए बाधित रहा।जखनियां क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर के बुथ सं.382 के ईवीएम की खराबी के चलते दोपहर में एक घंटे तक मतदान रुका रहा। छिटपुट घटनाओं को छोडकर मतदान शांतिपूर्वक रहा। वहीं विपक्ष ने पुलिस पर विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं पर उत्‍पीड़न का आरोप लगाया।
वहीं आज़मगढ़ लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी व भोजपुरी फिल्मों के नायक दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने अपनी 80 साल की मां के साथ अपने पैतृक गांव, जखनियां विधानसभा के टड़वाँ टप्पा सौरी में मतदान किया। गाजीपुर संसदीय सीट के प्रत्याशी भाजपा नेता व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने अपने पैत्रिक गांव मुहम्मदाबाद क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में तो गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने मुहम्मदाबाद में अपने मतदान केंद्र पर अपना मत दिया।
बताते चलें कि मनोज सिन्हा व अफजाल अंसारी दोनों प्रत्याशी जिले के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के मूल निवासी हैं, और इन्होंने अपने मत भी डाले,पर इनका मत इन्हें नहीं मिला, क्योंकि मुहम्मदाबाद क्षेत्र बलिया संसदीय सीट का हिस्सा है और इनके डाले गये वोट बलिया प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगे।

Visits: 118

Leave a Reply