लोकसभा चुनाव! सुरक्षा के साये में कल होगा मतदान

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),18 मई 2019। गाजीपुर संसदीय सीट के लिए कल होने वाले मतदान के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी के.बालाजी के निर्देशन में आज पोलिंग पार्टियां लाव लस्कर के साथ अपने अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच गई है। प्रशासन द्वारा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं।
बताते चलें कि जिले में सात विधानसभा क्षेत्र हैं,जिनमें से पांच विधानसभा क्षेत्र के मतदाता गाजीपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान करेंगे,जबकि मुहम्मदाबाद और जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदाता बलिया लोकसभा सीट के उम्मीदवार के लिए मतदान करेंगे। इस वर्ष मतदान हेतु जिले में कुल 1620 पोलिंग स्टेशन और 2449 पोलिंग बूथ बनाये गये है। इनमें से 514 मतदेय स्थलों को संवेदनशील घोषित किया गया है।
कल होने वाले मतदान की मानीटरिंग के लिए प्रशासनिक व्यवस्था के अन्तर्गत 25 जोनल मजिस्ट्रेट,253 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 144 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती के साथ ही साथ 26 कंपनी पैरा मिलेट्री फोर्स,9 कंपनी पीएसी के अतिरिक्त
तीन सौ उपनिरीक्षक, आठ सौ हेड कांस्टेबल,चार हजार आरक्षी व छह हजार होमगार्ड्स के जवान मुस्तैद रहेंगें।
उल्लेखनीय है कि गाजीपुर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान सांसद और रेल राज्यमंत्री व संचार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मनोज सिन्हा और सपाबसपा गठबंधन से बसपा प्रत्याशी पूर्व सांसद अफ़जाल अंसारी सहित चौदह प्रत्याशी अपने भाग्य की आजमाइश कर रहे हैं। गाजीपुर संसदीय सीट हेतु कल जिले के अठारह लाख इक्यावन हजार आठसौ सत्तावन मतदाना ईवीएम का बटन दबाकर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

Visits: 78

Leave a Reply