लोकसभा चुनाव ! विधान सभावार कन्ट्रोल रूम स्थापित

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),17 मई 2019। जिला निर्वाचन अधिकारी के.बालाजी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन -2019 अन्तर्गत जनपद गाजीपुर में मतदान दिनांक 19.05.2019 को निर्वाचन कार्य को सकुशल व सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु रायफल क्लब में विधान सभावार कन्ट्रोल रूम स्थापित करते हुए कन्ट्रोल रूम का नोडल परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को नियुक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने 373 जखनियां विधान सभा क्षेत्र के लिए जितेन्द्र मोहन शुक्ल जिला समाज कल्याण अधिकारी व सहायक के रूप में इमामुद्दीन अंसारी, अनु., व दिनेश चतुर्वेदी क.प्रो. को तथा 374- सैदपुर विधानसभा क्षेत्र में जय प्रकाश मिश्र सहायक अभि.जिला ग्राम्य विकास अभिकरण व सहायक के रूप में सतीश कुमार अनु0 व जितेन्द्र यादव को नियुक्त किया है। इसी क्रम में 375-गाजीपुर क्षेत्र में दिलीप कुमार शुक्ला सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग व सहायक के रूप में आनन्द यादव अनु. व संजय यादव क.आ. और 376- जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र में सूरज कुमार तिवारी अपर सहा.श्रमायुक्त व सहायक के रूप में अंगद यादव,अन. व खालिद क.आ. व 377- जहूराबाद क्षेत्र में दीपक कुमार सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी मा.शि. और सहायक के रूप में अमितेश कुमार दूबे,अनु.व अजीत कुमार पाण्डेय, एपीओ, तथा 378-मुहम्मदाबाद क्षेत्र में गुलशन उवर ,वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा व सहायक के रूप में शत्रुघ्न सिंह,अनु., शम्स क.आ., तथा 379- जमानियां विधान सभा क्षेत्र में लईक अहमद, अपर सहा.श्रमायुक्त के सहायक के रूप में अभिषेक यादव अनु., योगेश जायसवाल यो.ले. को तैनात किया है।

Visits: 82

Leave a Reply