भाजपा एक बार फिर बनायेगी केन्द्र में सरकार – जगदम्बिका पाल

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),17 मई 2019। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व सिद्धार्थ नगर से सांसद प्रत्याशी जगदम्बिका पाल ने आज शहर के श्याम होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में विपक्षी पार्टियों पर जमकर प्रहार किया। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसक वारदात पर कहा कि ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोड शो मे बाहर से गुंडे ले कर आये थे तो कानून व्यवस्था “ला एण्ड ऑर्डर” राज्य का विषय है,फिर उन पर कार्यवाही और उनकी गिरफ्तारी क्यों नही की गई। अगर पश्चिम बंगाल मे वायलैंस हुआ तो उसके लिए सीधे राज्य सरकार जिम्मेदार है। वह राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित हिंसा रही थी।उस हिंसा के लिए ममता सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है ।ममता द्वारा प्रधान मंत्री को थप्पड़ मारने का मन करता है, के सवाल पर कहा कि ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हो कर जिस भाषा का प्रयोग कर रही है ये तो यही लग रहा है कि मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है।
उन्होंने कहा कि यह लोकसभा का चुनाव कास्ट वर्सेज राष्ट्र है। विपक्ष जाति की बात करता है और हम देश की रक्षा,सीमाओं की सुरक्षा,पुलवामा का बदला,देश से आतंकवाद और नक्सलवाद के खात्मे की बात करते हैं। उन्होने गुलाम नबी आजाद के बयान पर कहा कि अभी 7वें चरण का चुनाव हुआ नहीं, परिणाम आया नही, इससे पहले नबी आजाद साहब का बयान कांग्रेस की हताशा का बयान है। कांग्रेस पहले राष्ट्रीय पार्टी होती थी, फिर उत्तर प्रदेश में क्षेत्रीय पार्टी बन कर रह गयी और आज इस चूनाव मे वोटकटवा पार्टी बन गयी है। उन्होंने दावा किया भाजपा देश मे उडीसा, पं बंगाल, कर्नाटक तथा साउथ के प्रदेशों के साथ इस बार तीन सौ प्लस तथा उ प्र मे 73 प्लस होने जा रही है। उन्होंने महा गठबंधन पर कहा कि यह स्थिर गठबंधन नहीं है, सपा बसपा का और सपा कांग्रेस का इससे पहले गठबंधन हो चुका है जो फ्लाप रहा है।
गाजीपुर के सांसद मनोज सिन्हा के काम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सिन्हा जी ने सिर्फ गाजीपुर के लिए ही नहीं बल्कि पुरे देश व पूर्वांचल के लिए नयी ट्रेन,वाशिंग पिट का निर्माण सहित रेल के नेटवर्क को समृद्ध किया है। इस अवसर पर भाजपा मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Visits: 38

Leave a Reply